नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का समापन रविवार 2 नवंबर की रात को हो गया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता। इस मेगा इवेंट के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किस-किसको शामिल किया है? कौन कप्तान है और किस देश के कितने खिलाड़ी हैं? ये जान लीजिए। आईसीसी की चुनी गई इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की 3 खिलाड़ी शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को न तो इस टीम की कप्तानी मिली है और न ही वह इस टीम का हिस्सा हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ओपनर स्मृति मंधाना, सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा हैं। हरमनप्रीत कौर...