नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- मैच रेफरी को लेकर हाल ही में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 में खूब बवाल मचा था। अब आईसीसी के पूर्व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने बड़ा आरोप भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर लगाया है। क्रिस ब्रॉड ने खुलासा किया है कि मैच अधिकारी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एक बार भारत को ओवर-रेट के जुर्माने से बचाने के लिए उनसे 'नरमी बरतने' के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि किसने उनको ऐसा करने के लिए कहा था। क्रिस ब्रॉड ने ये भी हिंट दिया है कि इसकी जानकारी भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली को भी थी। द टेलीग्राफ से बात करते हुए क्रिस ब्रॉड ने यह नहीं बताया कि यह घटना कब हुई और किसने ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें एक मैच के दौरान फोन आया था, जिसमें भारत निर्धारित ओवर-रेट से पीछे थ...