नई दिल्ली, मई 5 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने एनुअल टीम रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन है, जबकि टीम इंडिया वनडे और T20 फॉर्मेट की बादशाह है। टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज हारने पर झटका लगा है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में बनी हुई है, जो कंगारू टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड इस समय टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के करीब है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था और श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची। इस तरह कंगारू टीम टेस्ट में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, भारत वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिके...