नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय गणतंत्र का उपहास उड़ाने वाले या तो जानते नहीं कि इस मुल्क ने तरक्की का कितना तवील रास्ता तय किया है या फिर वे जान-बूझकर लोगों को गुमराह करते हैं। कोई कैसे अनदेखा कर सकता है कि जब हमारे पड़ोस के देशों में औरतें अपने बुनियादी हक के लिए तरस रही हैं, तब भारतीय गणराज्य के शिखर पर उस तबके की एक महिला विराजमान हैं, जो सदियों से हाशिये पर था और अब तेजी से मुख्यधारा का हिस्सा बन रहा है! भारतीय गणराज्य की क्रांति देखने के लिए आप आज सरपंच योगेश्वरी सी चौधरी से मिलिए। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक तालुका है, सड़क अर्जुनी। इसी तालुके के डव्वा गांव की सरपंच हैं योगेश्वरी। वह जिस समाज से आती हैं, उसमें बेटियों की शादी माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार तो लड़कियों को पढ़ाने औ...