नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- HBSE Admit Card 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से आज 16 सितंबर 2025 (मंगलवार) को सितंबर 2025 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। HBSE D.EL.ED exam september-2025 Admit Card Direct Link HBSE Secondary/Sr. Secondary (HOS) Exam September 2025 Admit Card Direct Link Secondary/Sr. Secondary Exam September 2025 Admit Card Direct Link सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी (रेगुलर एवं ओपन स्कूल) कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त विषय, मर्सी चांस...