नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2026 की दस्तक के साथ देश-विदेश में जश्न का दौर शुरू हो चुका है। लोग पूजा-पाठ और दुआओं के साथ ही एक दूसरे को बधाई देना भी शुरू कर चुके हैं। अपने दोस्तों, परिजनो, परिचितों और करीबियों को पर्सनली शुभकामना के मैसेज भेजने के साथ ही सोशल मीडिया की फैमिली को विश करने के लिए स्टेटस लगाना पसंद करते हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म पर नये साल की मुबारक का स्टेटस लगाना है तो यहां से चुनें शानदार लाइन और शायरियां।Happy New Year 2026 Wishes Facebook WhatsApp Status सोशल मीडिया की फैमिली को देनी है नये साल की शुभकामनाएं तो इन संदेश में से चुनें फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए स्टेटस।नया साल आए खुशियों की बहार संग, मिटे सारी उलझनें और हर ग़म हो तंग।नए साल में मुस्कान तेरे चेहरे पे सजे, तेरे हर दिन में खुश...