नई दिल्ली, जून 16 -- Gupt Navratri 2025: इस बार 26 जून से गुप्त नवरात्रि शुरू होने जा रही है। बता दें कि हिंदू धर्म में हिंदू महीनों के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि होती है। शारदीय और चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ साल में दो बार गुप्त नवरात्रि भी होती है। जहां एक ओर शारदीय और चैत्र नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है वहीं दूसरी ओर गुप्त नवरात्रि की पूजा गुप्त तरीके से होती है। तो चलिए जानते हैं कि इसका महत्व क्या है और इस बार गुप्त नवरात्रि के लिए कौन से मुहूर्त निकले हैं?कब होती है गुप्त नवरात्रि? हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुप्त नवरात्रि माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन के महीने में होती है। कैलेंडर के मुताबिक आषाढ़ का महीना शुरू हो चुका है। 26 जून (गुरुवार) से शुरू हो रहे गुप्त नवरात्रि का समापन 4 जुलाई (शुक्रवार) को होगा। 26 जून को ही घटस्थापन...