नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- सरकार द्वारा लागू किए गए नए GST 2.0 का पॉजिटिव असर देश में कार बेचने वाली सभी कंपनियों पर हुआ है। जिसके बाद छोटी कारों की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिला है। वहीं, महंगी और लग्जरी कारों को खरीदना भी सस्ता हुआ है। इस लिस्ट में JLR इंडिया का नाम भी शामिल है। कंपनी नए टैक्स स्लैब का मैक्सिमम फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रही है। ऐसे में ग्राहकों को JLR मॉडल रेंज पर 30.37 लाख रुपए तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। हम यहां पर कंपनी की कारों को पुरानी और नई कीमतों का अंतर बता रहे हैं। JLR SUVs की नई एक्स-शोरूम कीमतें की बात करें तो रेंज रोवर SV LWB (MY2025) की पुरानी कीमत 4.55 करोड़ रुपए थी, जबकि अब इसकी नई कीमत 4.25 करोड़ रुपए हो गई है। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (MY2025 Locally Manufactured) की पुरानी कीमत 2.75 करोड़ रुपए ...