वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद में आयोजित किसान पंचायत में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने सरकार पर जमकर हमला बोला। भूमि अधिग्रहण, सर्किल रेट निर्धारण, गन्ना मूल्य भुगतान, एमएसपी पर कानून के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकारें देश के किसानों से खेती की जमीन छीन रही हैं। जीएसटी में छूट एमएसपी की तरह झुनझुना है, जीएसटी में छूट एमएसपी की तरह झुनझुना, कोई बताए जनता को क्या मिला। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। सरकारी रेट से अधिक बाजार में किसानों को फसल की कीमत मिल रही है। सच तो यह कि किसानों की जमीन छीनी जा रही है। कंपनियों और उद्योगपतियों को एक रुपये की दर से जमीन दी जा रही है। जबकि, किसान को पट्टे की भी भूमि नहीं मिल रही है। ऐसा किसान को कमजो...