नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, नवरात्रि और दिवाली आने वाले हैं। ये एक ऐसा त्यौहार है, जब लोग एक दूसरे के साथ गिफ्ट एक्सचेंज करते हैं। गिफ्टिंग के लिए घड़ी से बेहतर और क्या होगा। अगर आप अपने भाई, पापा या पति के लिए दिवाली गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो Great Indian Festival सेल के प्री डील्स का फायदा उठाएं और ऑर्डर करें ब्रांडेड घड़ियों के बेस्ट विकल्प। Titan, Sonata, Timex जैसे ब्रांड्स की घड़ियों पर कई आकर्षक ऑफर्स एवं डिस्काउंट उपलब्ध है। इस समय वॉचेज पर 50% तक ऑफ मिल सकता है, यानी मार्केट प्राइस से आधे दाम पर आप इन्हें घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा कैश बैक और अन्य बैंक ऑफर्स भी मिलेगा, तो इंतजार कैसा मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Fastrack की एनालॉग डायल घड़ी ड्यूरेबल है, जो लंबे समय तक इस्तेमा...