नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Gemstone : रत्न ज्योतिष में 9 ग्रहों के लिए 9 रत्न बताए गए हैं। ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए मूंगा, माणिक्य, मोती, हीरा, पन्ना समेत कुछ रत्नों को धारण करना बेहद शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,इससे जातक को जीवन के हर क्षेत्र में आने वाली परेशानियों से राहत मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है, लेकिन कहा जाता है कि किसी भी रत्न को ज्योतिषीय सलाह के बिना नहीं धारण करना चाहिए। इससे लाभ की बजाए परेशानियां झेलना पड़ता है। इसके अलावा किसी रत्न को किसी भी दिन नहीं धारण कर लेना चाहिए। प्रत्येक रत्न को धारण करने के लिए खास दिन और नियम होते हैं। आइए जानते हैं कि किस रत्न को किस दिन धारण करना चाहिए?किस दिन कौन-सा रत्न पहनें? माणिक्य : माणिक्य सूर्य का रत्न है। माणिक्य रत्न रविवा...