वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 23 -- यूपी के वाराणसी के परेडकोठी के सिल्वरस्टोन परेड नामक होटल में रुके 57 वर्षीय पुरुष चिकित्सक को ग्रिंडर ऐप (गे के लिए) से मिले युवक ने मारपीट की। नग्न अवस्था में तस्वीरें लेकर दो दिन ब्लैकमेल कर करीब आठ लाख रुपये वसूल लिये। चिकित्सक की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवक की तलाश की जा रही है। चिकित्सक ने तहरीर में बताया है कि वह डॉक्टर और कंसल्टेंट है। 20 जुलाई को होटल सिल्वरस्टोन परेड में रुका था। उसी दिन रात 8 बजे के बाद ग्रिंडर ऐप पर उसकी बातचीत एक प्रोफाइल से शुरू हुई। चिकित्सक ने अपना नंबर, होटल का नाम और रुचि साझा की। उक्त प्रोफाइल वाले युवक ने अपना नाम विकास बताया। चिकित्सक ने युवक को व्हाट्सऐप पर बीयर लाने के लिए कहा। युवक रात करीब 10 बजे होटल में आया। वह अपने साथ बीयर और कुछ अन्य चीजें ल...