नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Filmfare OTT Awards 2025: मुंबई में 15 दिसंबर को 6वें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का का आयोजन हुआ। इस इवेंट में ओटीटी की दुनिया के तमाम मशहूर चेहरे शामिल रहे। आलिया भट्ट से लेकर विक्की कौशल तक इस इवेंट का हिस्सा बने। एक्टर्स, डायरेक्टर्स और टेक्निकल टीम के लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। 'पाताल लोक सीजन 2', 'ब्लैक वारंट' और 'खौफ' जैसे वेब शोज ने खूब अवार्ड बटोरे, जबकि 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स', 'स्टोलन' और 'सेक्टर 36' जैसी फिल्मों ने भी अपनी धाक जमाई। तो चलिए जान लेते हैं पूरी लिस्ट कि किस वेब सीरीज को कौन सी सीरीज में अवॉर्ड मिला है और कौन से एक्टर्स ने टॉप एक्टर्स की कैटेगरी में बाजी मारी है। फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 के सभी विजेताओं की लिस्ट नीचे दी गई है।बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज) विक्रमादित्य मोटवा...