नई दिल्ली, जनवरी 31 -- February Month Ekadashi 2026: इस साल के पहले महीने यानी जनवरी में तीन एकादशी पड़ी है। वैसे तो हर महीने एकादशी दो बार पड़ती है। एक एकादशी महीने के शुक्ल पक्ष को पड़ती है तो दूसरी एकादशी महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ती है। एकादशी के व्रत का बहुत महत्व होता है। इस खास दिन पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। माना जाता है कि सच्चे मन के साथ एकादशी का व्रत रखा जाए तो भगवान विष्णु अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं। बात करें फरवरी महीने की तो एकादशी के लिए ये महीना बहुत ही खास है। इस महीने में दो बहुत ही महत्वपूर्ण एकादशी पड़ने वाली है। पहली है विजया एकादशी और दूसरी है आमलकी एकादशी।विजया एकादशी की तारीख और शुभ मुहूर्त हिंदू धर्म में इस एकादशी को बेहद ही खास माना जाता है। जैसे कि इसके नाम में ही है विजया। विजय हासिल करने के लिए ये ए...