मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के जुनून क्लब की तरफ से गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री फलक खान पहुंची थीं। फलक खान एमआईटी की छात्र भी रह चुकी हैं। उन्होंने एमआईटी के जूनून क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कहा कि हमारे समय में ऐसे प्लेटफॉर्म नहीं हुआ करते थे। आज के छात्रों को खुद को दिखाने के बेहतरीन मौके मिल रहे हैं। फलक खान ने घोषणा की कि वे एमआईटी के प्रतिभाशाली छात्रों को एक्टिंग और एडिटिंग के क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने की। कार्यक्रम के संयोजक सिविल ब्रांच के प्रो. आशीष कुमार थे। इस अवसर पर मंच पर विविध और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्...