नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए SSB इंटरव्यू सबसे कठिन पड़ाव माना जाता है। जहां पूरे देश में सफलता की दर महज़ 8-10% है, वहीं देहरादून का दून डिफेंस ड्रीमर्स देशभर के अभ्यर्थियों की पहली पसंद बन चुका है।इस संस्थान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर देश के सबसे अनुभवी SSB Officers फुल-टाइम फैकल्टी के रूप में दून डिफेंस ड्रीमर्स में पढ़ा रहे हैं।दून डिफेंस ड्रीमर्स के SSB मेंटर्स * कर्नल पी.पी. बरकोटी (सेवानिवृत्त) - सीनियर GTO * 15 साल से अधिक समय तक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के SSB बोर्ड्स में GTO रहे * DIPR (डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च) में ट्रेनिंग दी देश के सबसे अनुभवी GTO के तौर पर Dreamers में मार्गदर्शन कर रहे हैं। *कैप्टन (IN) मधुकर त्यागी (सेवानिवृत्त) - सीनियर GTO * 28...