दीघा, नवम्बर 14 -- पटना जिले की एक और प्रमुख सीट में से एक दीघा विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी(BJP) के संजीव चौरसिया और महागठबंधन की तरफ से सीपीआई (एमएल) की उम्मीदवार दिव्या गौतम के बीच है। जन सुराज के रितेश रंजन चुनावी मैदान में हैं। साल 2008 के परिसीमन के बाद बनाए गए इस क्षेत्र में पहला चुनाव साल 2010 में हुआ था जिसमें जेडीयू की उम्मीदवार पूनम देवी ने बाजी मारी थी। हालांकि इसके बाद लगातार दो बार से बीजेपी ही इस सीट पर दर्ज करती आई है। साल 2015 और 2020 में भी बीजेपी के संजीव चौरसिया ने ही जीत का परचम लहराया था। इस सीट पर चुनाव नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होजाएगी। चुनाव नतीजों से जुड़े पल-पल अपडेट के लिए बने रहिए 'हिन्दुस्तान' के साथ दीघा विधानसभा सीट पटना जिले की एक महत्वपूर्ण ...