नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म कमाई के साथ ऑडियंस की तारीफ भी बटोर रही है। इस फिल्म का हर किरदार ऑडियंस को ऐसे ही याद हो गया है जैसे फिल्म शोले के समय हुआ था। इस फिल्म में रहमान डकैत की गैंग में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने हाल में लाइव हिंदुस्तान के साथ बातचीत की। डोंगा फिल्म का वो किरदार है जिसकी वफादारी के चर्चे हो रहे हैं, रहमान डकैत को भगवान मानने वाले डोंगा ने अपने लीडर के लिए सीने पर गोली खा ली। AK 47 लेकर जब वो गोलियां बरसाते हैं तो वो सीन खास हो जाता है। अब डोंगा यानी नवीन ने फिल्म में अपने किरदार और अनुभर के बारे में बात शेयर की। साथ बताया कि फिल्म में उनके नाम डोंगा का असली मतलब क्या है?डोंगा का असली मतलब लाइव हिंदुस्तान के साथ बातचीत में नवीन कौशिक ने...