जमशेदपुर, फरवरी 22 -- सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में पॉइंट्स मेन के तौर पर काम करने वाले 25 वर्षीय मनमीत मुखी की शुक्रवार देर रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मनमीत कल लोटापहाड़ के पास लगने साप्ताहिक बाजार गया था। संभवतः वहां से लौटते वक्त लोटापहाड़ के पास रंगामाटी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिसे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मनमीत का लोटापहाड़ जाने के बारे में उसके परिवार के सदस्यों को जानकारी नहीं थी । कल सड़क पर लहुलुहान और बेहोशी की हालत में पड़े मनमीत को स्थानीय लोगों ने रेलवे अस्पताल लाया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रखा गया है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...