नई दिल्ली, जनवरी 1 -- कुछ समय के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले सरफराज खान इन दिनों सीमित ओवर के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से तो कमाल किया ही था, अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी ताबड़तोड़ तूफानी बल्लेबाजी करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। सरफराज खान को 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। अब उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर और पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन ने प्लेइंग इलेविन में खेलने का समर्थन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में गोवा के खिलाफ सरफराज खान के 75 गेंदों में 157 रन की ताबड़तोड़ पारी को देखते हुए और उनके सैयद मुश्ताक अ...