नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) को लेकर अक्सर छात्र कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा ब्रांच करियर के लिए ठीक रहेगा। बता दें कि दोनों ही ब्रांच अलग-अलग है और काफी महत्वपूर्ण हैं। चलिए इन कोर्स के बारे में डिटेल जानते हैं।कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (CSE) CSE मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर और डिजिटल सिस्टम पर ध्यान देता है। इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम, डेटा स्ट्रक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया के लिए इंटेलिजेंट और पावरफुल सिस्टम बनाना है। CSE के ग्रेजुएट्स भारत की आईटी सर्विस इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स का बेस होते हैं। वर्तमान में नौकरी के अवसर और शुरु...