नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अगस्त में हुए हमले का मामला अब सेशन कोर्ट में पहुंच गया है। तीस हजारी कोर्ट ने इसे आगे की कार्यवाही के लिए सत्र न्यायालय को सौंप दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपित अपराध सत्र न्यायालय में ही सुनवाई योग्य हैं। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपी सकरीया राजेश भाई खिमजी और सैयद ताहसिन रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।जन सुनवाई में हुआ था हमला घटना 20 अगस्त की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने आधिकारिक निवास पर जन सुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान कथित हमला हुआ। सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और दो लोगों को आरोपी बनाया।पुलिस ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ...