नई दिल्ली, मई 22 -- लखनवी चिकनकारी कुर्ती का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। ये फॉरएवर चलने वाला फैशन है, जो हमेशा डिमांड में रहता है। आप इन्हें ऑफिस, कॉलेज यहां तक कि फेस्टिवल्स और पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। अक्सर चिकनकारी कुर्तों का दाम ज्यादा होता है, पर आपको अमेजॉन पर जाने माने ब्रांड के कंफर्टेबल और ड्यूरेबल चिकनकारी कुर्ता सेट रीजनेबल प्राइस पर उपलब्ध मिल जाएंगे। यानी कि यहां आपको केवल कुर्ता नहीं पजामा और दुपट्टा भी साथ मिल रहा है। इन कुर्ता सेट की फैब्रिक बेहद हल्की है और ये आरामदायक भी हैं। इनपर की गई चिकनकारी वर्क को काफी सफाई के साथ किया गया है। Amazom इन प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है, तो ज्यादा देर न करें और फौरन इन्हें ऑर्डर करें। कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर बेहद खूबसूरती से चिकनकारी एंब्रायडरी की गई है। इसमें आपको एक क...