नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Chhath Pooja Kharna, खरना कल: संतान, सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए चार दिनों का छठ का महापर्व नहाय-खाय से प्रारंभ होता है। व्रती महिलाओं के घरों में सूर्यषष्ठी पूजन को लेकर उत्साह का माहौल है। खरना पूजन रविवार को होगी। 26 अक्टूबर को शाम में छठ पर्व का खरना पूजन होगा। हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ की पूजा शुरू होकर सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया जाएगा। इसके पश्चात छठ व्रतियों की ओर से खीर और रोटी खाने के बाद कार्तिक छठ के समापन-पारण होने तक करीब 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। 27 अक्टूबर, सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा।जानें कब होगा छठ व्रत का पारण 28 अक्टूबर को मंगलवार को प्रातः बेला में उदीयमान आदित्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके बा...