नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- CBSE Board Exam 2026 Class 10: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत कक्षा 10वीं के लिए लागू होने वाली दो बोर्ड परीक्षा सिस्टम को लेकर स्कूलों को पूरी जानकारी देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया। यह नई दोहरी परीक्षा प्रणाली शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू की जाएगी। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए पालन किए जाने वाले तौर-तरीकों और जरूरी गाइडलाइंस से अवगत कराना था।स्कूलों के लिए मुख्य गाइडलाइंस CBSE ने सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया, जिनका पालन सभी स्कूलों को सख्ती से करना होगा। 1. उम्मीदवारों की लिस्ट और रजिस्ट्रेशन स्कूलों को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट और कक्षा 9वीं और 11वीं...