नई दिल्ली, जुलाई 3 -- राजस्थान पुलिस को आखिरकार नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को प्रदेश का अगला डीजीपी नियुक्त किया गया है। बुधवार शाम को केंद्र से रिलीव होने के बाद गुरुवार को उन्होंने जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय (PHQ) में कार्यभार संभाला। कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से उन्होंने चार्ज लिया। पदभार संभालने के बाद डीजीपी राजीव शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और पुलिसिंग के क्षेत्र में राजस्थान को एक मॉडल राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा, "जनता की सेवा का जो अवसर मुझे मिला है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए आभार।" जनता के अनुकूल थाना, अच्छा पुलिस व्यवहार प्राथमिकता में...