नई दिल्ली, जनवरी 31 -- संसद में 1 फरवरी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सभी युवाओं की नजरें शिक्षा व रोजगार क्षेत्र पर टिकी हुई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है बजट में एआई स्किल ट्रेनिंग को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि शिक्षा में बेहतर नतीजों को पाने के लिए शिक्षकों, बुनियादी ढांचे और तकनीक के विकास में लगातार सरकारी निवेश की जरूरत होगी.रोजगार को बढ़ावा देने के लिए AI स्किल बजट में 40 प्रतिशत इजाफे की मांग लॉजिस्टिक क्षेत्र कौशल परिषद (एलएसएससी) के एक बजट सर्वेक्षण में देश में रोजगार बढ़ाने के लिए आगामी आम बजट में आर्टिफिश...