नई दिल्ली, जुलाई 5 -- BSc Nursing Admission 2025 : बिना नीट परीक्षा दिए बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला पाने का अच्छा चांस है। उत्तराखंड के सरकारी और निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दो और तीन अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी। कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने बताया कि पांच से 25 जुलाई तक चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स और पैरामेडिकल कोर्स में छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग और पैरामेडिकल के 14 कोर्सों के लिए 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी। सरकारी कॉलेजों में सौ और निजी कॉलेजों की 50% सीटें एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि भरेगा।किसकी परीक्षा कब? - दो अगस्त-प्रथम पाली : बीएससी नर्सिंग - दो अगस्त-द्वितीय पाली : जी...