नई दिल्ली, अगस्त 31 -- BPSC 71th CCE Prelims 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साफ कर दिया है कि 71वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 71st CCE Prelims 2025) टली नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर स्पष्ट किया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक 13 सितंबर 2025 को ही आयोजित होगी।अफवाहों पर आयोग का सख्त रुख आयोग ने कहा कि कुछ शिक्षक, एक्सपर्ट और कोचिंग संचालक भ्रामक औप बिना सिर-पैर की जानकारी फैला रहे हैं, जिससे अभ्यर्थियों में अनावश्यक भ्रम की स्थिति बन रही है। आयोग ने ऐसे तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा स्थगन की कोई भी खबर पूरी तरह से झूठी और निराधार है।आधिकारिक सूचना ही समझें असली आयोग ने दोहराया कि परीक्षा से जुड़...