नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- bpsc 71st pt result 2025 cutoff , BPSC 71st Prelims Result 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नतीजा देर शाम जारी कर दिया। आयोग ने आधिकारिक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि कुछ ही घंटों में परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। आयोग ने बीपीसीएस 71वीं पीटी रिजल्ट के पीडीएफ के साथ कॉटऑफ भी जारी कर दिया है। कटऑफ की बात करें तो कई श्रेणियों में उम्मीद से ज्यादा कटऑफ दर्ज किया गया है। सामान्य वर्ग का कटऑफ 88 रहा, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह 78 रहा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का कटऑफ 82.33 और EWS महिला के लिए 73.33 रहा। अनुसूचित जाति (SC) का कटऑफ 72 और SC महिला का 60.33 तय हुआ। अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 71.33 और ST महिला के लिए 65.67 कटऑफ घोषित किया गया। ...