नई दिल्ली, जनवरी 31 -- BPSC 70th Prelims Marksheet Download : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अभ्यर्थियों की मार्कशीट भी जारी कर दी है। अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in या जाकर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। इससे पहले 23 जनवरी को 70वीं पीटी का परिणाम जारी किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में 328990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए। 70वीं मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच होगी। रिजल्ट के बाद आयोग ने बताया था परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थियों में करीब 203358 से अधिक अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। 150 अंकों की परीक्षा में सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी पुरुष के लिए 60 अंक (40) न्यूनतम अर्हता अंक तय है। इस अंक को भी सामान्य व आर्थिक रू...