नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- धुरंधर की रिलीज ने बाकी फिल्मों के कलेक्शन को प्रभावित जरूर किया है, लेकिन स्टार्स की अपनी फैन फॉलोइंग और अलग-अलग जॉनर होने के चलते धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन कमाई का ग्राफ ऊपर गया है। साउथ के सुपरस्टार धनुष और कृति सैनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' कहां कछुए की चाल चलकर अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में दाखिल हो चुकी है। वहीं उधर कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की कमाई में तीसरे दिन नाम मात्र की बढ़ोत्तरी हुई है।KKPK 2 Day 3 Box Office Collection कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' से उम्मीद की जा रही थी कि इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ मिल सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि कॉमेडी किंग की फिल्म का खेल रणवीर सिंह की धुरंधर ने खराब कर दिया। कमाई की बात करें तो पहले दिन महज 1 करोड़ 85 लाख र...