उन्नाव, जून 10 -- गंगानगर में समस्याओं का अंबार है। यह शहरी क्षेत्र से जुड़ा तो है पर पालिका के अधीन नहीं है। सड़क-पानी और बिजली की दिक्कत आम बात है। कच्चे रास्तों पर जलभराव के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। बिजली के पोल लगे न होने से बांस-बल्लियों के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इससे हादसे का डर भी बना रहता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि घरों के आसपास खाली प्लॉटों में गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो गया है। गंदे पानी में मच्छर पनपने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने जिम्मेदारों से सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने की गुहार लगाई है। जिला मुख्यालय से बस एक किलोमीटर दूर छह वर्ष...