हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 18 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून की एंट्री के बाद कुछ जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती है। बुधवार को भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार एवं पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है। किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में अति भारी बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है।पटना:आज बादल छाए रहेंगे मानसून ने इस वर्ष दो दिन की देरी से दस्तक कदी है। इसके साथ ही राज्य में पारा गिरा है। दोपहर बाद पटना में बादल छाया रहा। पटना में बुधवार को मानसून प्रवेश करने का अनुमान है। इस दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। ठनका गिरने की भी संभावना है। इससे पहले मंगलवार को दोपहर तक राजधानी में सूरज के तेवर तल्ख रहे। बाद में...