हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 18 -- बिहार के 24 जिलों में एक-दो स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। वहीं, 17 जिलों में ठनका गिरने और आंधी की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। इधर, रविवार को पटना सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। 13 जिलों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश भी हुई जबकि रोहतास, गया और पटना में बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक बारिश मधेपुरा में 14 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 40 ड...