नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा की जंग काफी दिलचस्प हो गई है। दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद सबकी नजरें मोकामा पर टिकी हैं। प्रसाशन और चुनाव आयोग ने चौकसी बढ़ा दी है तो एनडीए के नेता भी मोकामा को लेकर सुपरएक्टिव हो गए हैं। दुलारचंद मर्डर केस में अनंत सिंह के जेल जाने के बाद जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा की कमान थाम ली है। सोमवार को चुनाव प्रचार में पहुंचे ललन सिंह ने कहा कि कानून निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रहा है लेकिन मोकामा कांड एक साजिश है जिसकी गहन जांच पुलिस कर रही है। ललन सिंह ने पंडाकर में कहा कि 30 अक्टूबर की घटना के बाद पुलिस और प्रसाशन की टीम तुरंत वहां पहुंची और तत्परता से तहकीकात की गयी। इसमें तुरंत एक्शन भी लिया गया। सुसाशन की सरकार ने इमानदारी से कार्रवाई की। हमने ...