पटना, अक्टूबर 30 -- Bihar Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को कटिहार में रैली में शामिल होंगे। वे एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पीएम के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए पीएम के प्रोग्राम की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि दोपहर बाद तीन बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। भसना के समीप सभा स्थल निर्धारित किया गया है। सभा स्थल के समीप ही हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि पीएम के मिनट टू मिनट प्रोग्राम जिला प्रशासन को मिल चुका है। प्रशानिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे के बाद पीएम का हेलिकाप्टर उतरेगा। प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। कटिहार-पूर्णिय...