नई दिल्ली, अगस्त 2 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के 24 अगस्त से शुरू होने की खबर थी, लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक दर्शकों को यह सरप्राइज 23 अगस्त को ही मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने 'अग्निपरीक्षा' नाम का एक खास एपिसोड प्लान किया है जो कि शो के प्रीमियर से एक दिन पहले प्रसारित किया जाएगा। यह खास एपिसोड सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ही चलाया जाएगा। मेकर्स पिछले काफी वक्त से शो को ओटीटी पर शिफ्ट करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं और अब यह इसी का एक हिस्सा दिखाई पड़ रहा है।ओटीटी पर आएगा बिग बॉस अग्नीपरीक्षा अभी तक जहां बिग बॉस और बिग बॉस ओटीटी अलग-अलग चलाए जा रहे थे, वहीं इस बार बिग बॉस का एपिसोड दर्शक ओटीटी पर टीवी से पहले देख पाएंगे। इसके अलावा भी कई तरह के फायदे ओटीटी पर दर्शकों को मिल सकते हैं।...