नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बिग बॉस 19 में अब हंगामे बढ़ते जा रहे हैं। शो में सबको हंसाने वाले शहबाज बदेशा की हाल ही में कुनिका सदानंद से भिड़ गए। मुद्दा भी कुछ ऐसे था जिससे बाकी घरवाले दोनों के मजे लेने लगे। शहबाज दरअसल, अंडरवियर पहने घर में घूम रहे थे कि तभी कुनिका ने शहबाज को वॉशरूम एरिया में अंडरगार्मेंट पहन घूमने से टोका। उन्होंने कहा कि बाथरूम में जाकर कपड़े पहनकर आया करो।क्या है मामला कुनिका ने कहा कि जब औरतें बैठी होती हैं तो अंदर जाकर चेंज करें। इस पर शहबाज को गुस्सा आता है तो वह बोलते हैं कि मैं नंगा नहीं था तो इससे क्या दिक्कत है।शहबाज ने कुनिका के वैक्सिंग पर उठाए सवाल इसके बाद शहबाज, कुनिका के वॉशरूम एरिया में खुले में वैक्स करने पर सवाल उठाए। इस पर कुनिका ने कहा, हम कहां जाकर वैक्स करें। बाथरूम एरिया में कोई था नहीं इसलिए मैं वै...