नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से निकलने के बाद तान्या मित्तल मंगलवार के दिन पहली बार स्पॉट हुईं। तान्या ने कहा कि वह अभी भी ट्रॉमा में हैं और उन्हें इस ट्रॉमा से बाहर निकलने में समय लगेगा। तान्या ने हाथ जोड़कर पैप्स से कहा, "मैं अभी दो-तीन दिन से सो भी नहीं पा रही हों। मुझे बेचैनी हो रही है कि कहीं कोई चिल्लाने न लगे। कुलदीप को पता है, ढाई दिन से मैं सोई नहीं हूं। ये लोग बेचारे जाग रहे हैं कि बॉस सो क्यों नहीं रही है।" यह भी पढ़ें- गौरव खन्ना के पिता बोले, अगर मैं होता तो फरहाना भट्ट के गाल पर थप्पड़ जड़ देता'एक हफ्ते में मैं ठीक हो जाऊंगी' तान्या ने आगे कहा, "कल मैंने साड़ी नहीं पहनी क्योंकि मुझे लगा कि वीकेंड का वार के लिए तैयार हो रही हूं और मुझे चिल्लाया जाएगा। थोड़ा-सा ट्रॉमा है। 105 दिन मुझे बहुत कुछ बोला गया है तो मुझे...