नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बिग बॉस 19 का शानदार आगाज हो चुका है। सलमान खान का ये शो बीती रात यानी 24 अप्रैल से शुरू हुआ है। प्रीमियर पर सलमान ने एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट के नाम से न सिर्फ पर्दा उठाया, बल्कि जनता को उनसे रूबरू भी कराया। शो में टीवी से बॉलीवुड और फेमस यूट्यूबर्स सहित 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है। लेकिन जब भी इस शो की बात आती है तो हर किसी को बिग बॉस के सीजन 13 की याद जरूर आती है। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे। ऐसे में बीती रात बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ की याद दिला दी।गौरव ने दिलाई सिद्धार्थ की याद बिग बॉस 13 को अब तक का सबसे शानदार सीजन माना जाता है। इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के गेम को अब तक कोई दूसरा खिलाड़ी कॉम्पिटीट नहीं कर पाया, लेकिन बीती रात गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ की याद दिला दी।...