नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कैप्टन्सी टास्क के लिए अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच टक्कर होगी। इस मुकाबले के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि बहुत से लोगों का मानना है कि अभिषेक बजाज डिजर्विंग कंटेस्टेंट हैं, बस उन्हें कभी भी उस हिसाब से पावर और पोजिशन्स नहीं मिले। कैप्टन्सी टास्क के पहले राउंड में अभिषेक जीत गए थे, लेकिन बशीर के साथ हुई फिजिकल फाइट में बशीर ने ब्लैकबोर्ड उठाकर पूल में फेंक दिया। ऐसे में बिग बॉस ने यह टास्क कैंसिल किए जाने का ऐलान कर दिया।ब्लू और रेड टीम में बांटी गए थे सभी खिलाड़ी बता दें कि कैप्टन्सी टास्क के लिए बिग बॉस ने सभी खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा था। रेट टीम में अमाल मलिक, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर प्रणित मोरे और फरहाना भट को र...