नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं कुनिका सदानंद। कुनिका ने तान्या मित्तल को लेकर पर्सनल कमेंट किया था जिसके बाद कई कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना ने भी उनका विरोध किया था। वहीं गौरव के साथ उनकी वैसे भी अनबन होती रहती हैं जबकि पहले दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था। अब कुनिका ने अभिषेक बजाज को लेकर कमेंट किया।गौरव-तान्या से निराश कुनिका प्रानित और आवेज दरबार से बात करते हुए कुनिका ने कहा कि कुछ हाउसमेट्स उनको लेकर फालतू कमेंट्स करते हैं जब वह किसी के पास से गुजरती हैं या अकेले बैठी होती हैं। वह बोलीं, 'इस घर में सबने मेरे खिलाफ बात की है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा फर्क पड़ा जब गौरव खन्ना और तान्या मेरे अगेंस्ट गए क्योंकि वे मेरे लोग हैं।'अभिषेक को लेकर फिर किया कमेंट इसके बाद प्रानित, कुनिका से किसी भी कंटेस्टेंट ...