नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बीच कयासों का सिलसिला जारी है कि कौन से सेलेब्रिटीज इस बार बिग बॉस हाउस में नजर आ सकते हैं। जहां एक तरफ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है, वहीं अनुपमा सीरियल का हिस्सा रह चुके कुछ एक्टर्स के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि वो भी बिग बॉस हाउस में नजर आ सकते हैं। इस लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया है। अनुपमा फेम एक्ट्रेस को बिग बॉस का न्यौता राजन शाही प्रोडक्शन के सीरियल 'अनुपमा' में पाखी (स्वीटी) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी के बारे में खबर है कि वो बिग बॉस हाउस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉ...