नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बिग बॉस 19 आ रहा है और हमेशा की तरह फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि नए सीजन में कौनसे सेलेब्स कंटेस्टेंट्स बनकर आएंगे। इस सीजन के लिए भी अब तक कई नाम सामने आ गए हैं। अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से हाल ही में बिग बॉस को लेकर पूछा गया। अनीता ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह शो उनके लिए नहीं है।क्या बोलीं अनीता इंडियन फॉरम को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा, 'सच बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस के लिए बनी हूं। मैं अगर करना भी चाहूं तो वे झिझकेंगे मुझे लेने के लिए क्योंकि जो वो चाहते हैं मैं वो शायद दे नहीं पाऊंगी।'कब शुरू होगा बिग बॉस बता दें कि शो की शुरुआत अगले महीने यानी अगस्त से होगी और इस बार कहा जा रहा है कि शो 5 महीने चलेगा। खबर यह भी आ रही है कि सलमान खान शो को 3 महीने होस्ट करेंगे। इ...