रांची, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएस) के चिकित्सा आंकलन और रेटिंग बोर्ड ने झारखंड के गोड्डा स्थित स्टेट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 63 सीटों (ईडब्ल्यू समेत) वाले बीएचएमएस (बीएचएमएस) अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड ने 24 और 25 जून 2025 को निरीक्षण और 3 जुलाई 2025 को वर्चुअल सुनवाई के बाद कॉलेज की कार्यात्मक प्रोफाइल का आकलन कर यह निर्णय लिया। 24-25 जून को आयोग की टीम ने कॉलेज का फिजिकल इंस्पेक्शन किया था। इसके बाद गुरुवार आयोग की ओर से सुनवाई की गई और शाम में दाखिले पर रोक लगा दी गई। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कॉलेज न्यूनतम अनिवार्य मानकों (एमईएस-2024) को पूरा करने में विफल रहा है। निरीक्षण में कई विभागों में शिक्षकीय स्टाफ की भारी कमी पाई गई। 3...