नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना की एंट्री काफी दमदार रही थी। 'अनुपमा' फेम एक्टर को टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड भी थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि गौरव सेफ साइड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बात को लेकर होस्ट सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' में गौरव खन्ना की क्लास ली और उन्हें घर के मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखने के लिए डांटा।सलमान ने लगाई गौरव की क्लास बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस ताजा खबर' ने अपनी एक पोस्ट में बताया, "वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की क्लास ली और उन्हें एक इनएक्टिव (निष्क्रिय) कंटेस्टेंट बताया। सलमान खान ने बताया कि अगर वह उन्हें घर के लीडर के तौर पर देखें तो घर के हर झगड़े को लेक...