बरौली, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की खास सीट बरौली विधानसभा सीट के नतीजे आज आने हैं। वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। बरौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल के दिलीप कुमार सिंह मैदान में है तो वहीं जनता दल यूनाइडेट से मंजीत कुमार सिंह पर भरोसा जताया गया है। जन सुराज ने फैज अहमद को यहां से टिकट दिया है। देखना होगा कि राजद,जेडीयू और जन सुराज में से कौन जीत का स्वाद चखता है। बरौली में 2020 और 2015 के चुनाव में भाजपा और राजद के उम्मीदवार जीत चुके हैं। बरौली सीट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...बरौली के बारे में बरौली बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक सामान्य श्रेणी (General Category) की विधानसभा सीट है। यह गोपालगंज (अनुसूचित जाति/SC) लोकसभा सीट का हिस्सा है। यह क्षेत्र पश्चिमी गंगा के मैदानों में स्थित है। यहां क...