नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Baba Baidyanath: राजकीय श्रावणी मेला-2025 का समापन शनिवार को हो गया। अपराह्न बेला में बाबा वैद्यनाथ मंदिर के मंझला खंड में लगाए गए आंतरिक और निकास द्वार के समीप लगाए गए तीन अन्य अरघा को भी हटा दिया गया। उसके बाद सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा की उपस्थिति में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कई अधिकारियों की उपस्थिति में विशेष पूजा कर श्रावणी मेले के सफल संचालन पर बाबा का आभार जताया। इस दौरान बाबा को रक्षासूत्र बांधा गया। वहीं श्रावण पूर्णिमा पर प्रात: 3:05 बजे बाबा के गर्भगृह का पट खोला गया। प्रात:कालीन सरकारी पूजा के बाद प्रात: 4:30 बजे से आमभक्तों ने जलार्पण शुरू किया। पूर्वाह्न में अरघा से फिर स्पर्श पूजा हुई। शीघ्र दर्शनम कूपन मिलने से हजारों भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया। यह भी बता दें कि देवघर में बांग्ला श्रावणी मेला अ...