नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Arrah Assembly Seat Result LIVE 2025: भोजपुर जिले की सबसे चर्चित आरा विधानसभा सीट इस बार सियासी रूप से बेहद गर्म है। इस सीट से बीजेपी के संजय सिंह टाइगर, जन सुराज पार्टी के डॉ. विजय कुमार गुप्ता और सीपीआई (माले) के कयामुद्दीन अंसारी के बीच हार जीत का कांटे का मुकाबला चल रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने माले के कयामुद्दीन अंसारी को हराकर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार पार्टी ने नया चेहरा उतारा है। जन सुराज पार्टी के सक्रिय प्रचार और माले की जमीनी मौजूदगी ने आरा की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है। आरा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है, पल पल की खबरों लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ... 03:13 AM - Arrah Assembly Seat Result LIVE 2025: आरा में बीजेपी के संजय सिंह टाइगर की बढ़त तेज...